न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: अंतराज्यीय बस स्टैंड परिसर में स्थानीय बस मालिकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों की बैठक हुई. बैठक में बस संचालन को सुव्यवस्थित करने और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता अतिन कुमार भोल ने की, जहां सर्वसम्मति से बहरागोड़ा बस मालिक संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पापू राउत, सचिव कौशिक माईति, सह सचिव गौतम लेंका और कोषाध्यक्ष शिवेंद्र साव चुने गए.कार्यकारिणी समिति में तरुण कुमार मिश्र, अतिन कुमार भोल, शुभम माईति, पंकज साव, सरोज जेना और ललित साव शामिल हैं. सदस्य के रूप में श्रीकांत करण और अनु कुमार गोप को चुना गया.
संरक्षक मंडल एवं बस स्टैंड उपदेष्टा कमेटी में चंडी चरण साहू, असित मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, बापतु साहू, निर्मल दुबे, आदित्य प्रधान, राजकुमार कर, सपन महतो और रासबिहारी साहू को शामिल किया गया., बैठक में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं, सफाई व्यवस्था और बस संचालन को सुचारू बनाने पर सहमति बनी. यह पहल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.