देश-विदेशPosted at: सितम्बर 22, 2024 होटल में मिला कारोबारी का शव, प्रेमिका पर मर्डर का आरोप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कारोबारी की उसकी प्रेमिका ने हत्या कर दी और फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि यह मामला लखनऊ के एक होटल का है. मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था. आरोप है कि उसकी महिला मित्र ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या की है. वही शनिवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे आरोपी महिला बाजार से नाश्ता लाने के बहाने होटल से भाग गई. दोपहर में जब सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो कारोबारी का शव फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस ने होटल में रखे रिकॉर्ड से परिजनों को सूचना दी. कारोबारी की पत्नी ने होटल से भागी महिला पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पत्नी ने पहले भी महिला पर पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.