न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp है. इसमें कई सारे फीचर्स होते है. नए साल के आते ही, यानी 1 जनवरी, 2025 में कई सारे स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं चलेगा. एंड्राइड और iOS के कई डिवाइस पर इसका सपोर्ट करना बंद हो जाएगा. एंड्राइड फ़ोन जो कि KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते है या उससे भी पुराने सिस्टम से चलते है. उन सभी मोबाइल फ़ोन में WhatsApp काम नहीं करेगा.
आसन भाषी में कहें, तो जो भी फ़ोन 9 या 10 साल पुराना है, उसमे WhatsApp 1 जनवरी, 2025 इ कम करना बंद कर देगा. इसके साथ इसका असर iPhone यूजर्स के बीच भी देखने को मिलेगा. ऐसे में iPhone यूजर्स को नए साल के मई महीने तक यानी मई,2025 तक का समय दिया गया है. आपको बता दे कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स सिक्योरिटी कारणों से Meta WhatsApp का सपोर्ट खत्म कर देती है. ऐसे में जिनके पास पुराना फ़ोन है, उन्हें WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अपना फ़ोन अपग्रेड करना होगा. यह iOS 15.1 या इससे नीचे के आईफोन पर भी WhatsApp काम नहीं करेगा. ऐसे में iPhone 5s और iPhone 6 Plus उज करने वाले ओगों को अपना फ़ोन अपग्रेड करना होगा. वहीं Motorola Moto G, HTC One X, Samsung Galaxy S3, HTC One X+, Sony Xperia Z, LG Optimus G और इनके जैसे अन्य फोन पर भी WhatsApp काम करना बंद कर देगा.