देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 29, 2024 अरे बाप रे: इस युवक ने श्मशान में जलती चिता में सेकी अपने लिए रोटियां, Video देख कईयों की कांप गई रूह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया में आए दिन अजीबोगरीब घटनाओं का फोटो वीडियो वायरल होते रहता है. कई वीडियो को देखने के बाद काफी हंसी आती है. वहीं कई वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देखने के बाद यूजेर्स के होश उड़ जाते है. वह हैरान होकर अपना माथा पकड़ लेते है. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपको यह वीडियो देखने के बाद लगेगा कि इस इंसान में डर नहीं लगता है. कईयों की तो इस वीडियो को देखने के बाद रूह तक कांप जाती है. आइए आपको इस वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो को nishantt023 नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया है. आपको बता दे कि यह वीडियो कोई आम जगह की नहीं है. यह वीडियो श्मशान घाट का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति में श्मशान घाट पर ही अपना घर बना रखा है. वह यही रहता है. यही नहीं वह एक मुर्दे की चिता में अपने लिए रोटी सेकते हुए दिख रहा है. इसे देखने के बाद कई लोगों के होश उड़ गए. वह किसी की चिता की राख में अपना लिए रोटियां सेक रहा है. चिता की राख पर रोटी सेकना और श्मशान घाट में रहना काफी डरावना होता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी है . कईयों ने इस युवक के हरकत को तंत्र विद्या से जोड़ा तो कैयोंने इस व्यति के मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए है.