न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के बीजी लाइफ में कई लोग ऐसे है जो अपने स्वस्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है. एसेमे उनको कई तरह की समस्याएं का सामना करना पड़ता है. खासकर बहुत से लोग मोटापे के शिकार हो रहे है. आपने ये बात तो सुनी ही होगी कि मोटापे के कारण कई बीमारी उत्पन्न होती है. लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसी चिति सी चीज़ के बारे में बताने वाले है जो आपके मोटापे और थुलथुले पेट को यू अंदर कर देगा. ये चीज़ हर किसी के किचन में मिल जाती है. आइए आपको उस चीज़ के बारे में बताते है.
आपको मोटापे से छुटकारा आपके किचेन में पड़ा हुआ जीरा दिला सकता है. जीरा से खाने में स्वाद आ जाता है, यह गुन्नो का खजाना है. इसका इस्तेमाल करने से खाने में स्वाद बढ़ जाता है. इसके साथ ही यह स्वस्थ बनाने में भी काफी काम आता है. बाईट कुछ समय से भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में जीरा वाटर को खाली पेट पीने का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन कभी आपने यह बात सोची की बहुत से लोग इसे इतना फायदेमंद क्यों मान रहे है. आइए आपको बताते है.
दरअसल, जीरा विटामिन सी, ई, ए, के और विटामिन बी से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें मैंगनीज, फास्फोरस, तांबा, मैग्नीशियम, जस्ता, कैल्शियम और पोटेशियम भी होता है. इस कारण से जीरा का पानी आपके स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद है. जीरे के पानी का सेवन सुबह खाली पेट करने से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिलती है. क्योंकि इसमें मौजूद कम्पाउंड डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन को तेज करता है.जीरा का पानी सबसे ज्यादा फेमस वेट लॉस को लेकर है. अगर आप भी पतली कमर चाहते है. तो डेली खाली पेट सुबह इसका सेवन करना चाहिए. हालांकि इसके साथ-साथ बैलेंस डाइट लेना और और फिजिकल एक्टिविटी भी करना जरूरी है.
जीरा में अच्छे मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते है. यह शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्स को निकालने में मदद करता है. इस कारण से यह आपकी स्किन को लंबे समय तक टाइट और जवान रखने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को मजबूत करते है. इस कारण से शरीर कई तरह के बीमारियों और संक्रमण से सुरक्षित रहता है. इससे शरीर को अंदर से पोषण और ताकत मिलता है. जीरा का पानी पीने का सबसे सही समय सुबह खाली पेट होता है. इससे आपको बहुत फायदा होगा. आप तस्के के लिए इसमें नींबू और काला नमक भी मिला सकते है.
नोट: ये खबर सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. कोई भी फैसला लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले.