न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल प्रॉपर्टी के बाजार में बड़े-बड़े सौदे होते है लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि महज 875 रूपए में आप 75 करोड़ रूपए की प्रॉपर्टी के मालिक बन सकते हैं? जी हां, यह सच हैं! अमेरिका के कोलोराडो राज्य के डेनवर शहर में एक होटल की प्रॉपर्टी को बेहद सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है लेकिन इसके लिए आपको एक अजीबोगरीब शर्त को मानना होगा.
क्या है पूरा मामला?
कोलोराडो के डेनवर में स्थित एक पुराना होटल महज 875 रूपए में बिकने के लिए उपलब्ध है लेकिन इसमें एक बड़ी शर्त हैं. इसे खरीदने वाले को होटल का पुननिर्माण और विकास करना होगा. यह होटल विशेष रूप से बेघर लोगों के लिए सहायक आवास के रूप में तब्दील होगा.इसका मतलब यह है कि आप इस प्रॉपर्टी को किसी बड़े किराएदार को नहीं दे सकते और न ही इसे सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है शर्तें?
यह डील सुनने में बहुत आकर्षक लगता है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको पूरी होटल का रेनोवेशन करना होगा. यह होटल सालों से खराब हालत में है, इसलिए इसका पुननिर्माण एक महंगा खर्च हो सकता हैं. इसके अलावा इस प्रॉपर्टी को 99 साल के लिए केवल उन लोगों को किराए पर देना होगा, जिनके पास अपना घर नहीं हैं. इस प्रकार यह प्रॉपर्टी पूरी तरह से समाजसेवा के उद्देश्य से दी जाएगी.