देश-विदेशPosted at: फरवरी 08, 2025 अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में लगी भीषण आग, 14 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अहमदाबाद में बन रहे पहले साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भीषण आग लग गई. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ हैं. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. जानकारी के अनुसार, आग सुबह 6:30 बजे लगी. जिसके बाद आग की सूचना मिलते ही 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया आग को बुझाने में.
इस मामले से जुड़ा सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए हैं. उस वीडियो में देखा गया कि साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इस घटना की जानकारी दी हैं.