न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो गई है. एनडीए व इंडिया गंठबंधन दोनों अपना दांव ठोंक चुकें हैं. सीएम चेहरे को लेकर चार्चाएं काफी तेज है. सी वोटर्स के एक सर्वे ने बिहार में राजनीतिर हलचल तेज कर दिया है.
सी वोटर्स के एक सर्वे ने एक ऑपिनियन पॉल में तेजस्वी यादव को 36 प्रसेंट वोट कर सीएम के लिए पहला पसंद चेहरा बताया है. वहीं नीतिश कुमार को 15 फीसदी समर्थन मिला है जो कि तीसरे नंबर पर है. वहीं दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर को रखा गया है जिसे 17 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के तरफ से बात करे तो सम्राट चौधरी को 13 फीसदी लोगों ने पसंद किया है वहीं चिराग पासवान को 6 फीसदी लोगों ने.
मौजूदा सरकार का कार्यकाल नवबंर 2025 तक रखा गया है पर लेकिन समय से पहले भी चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सभी दल जनता के मूड को भापने में जुटे हैं. इस बार बिहार इलेक्शन बड़ा दिलचस्प होने वाला है.