न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: आज दिनांक 07.01.2025 को अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम किता में करीब 02 एकड़, टोकलो थाना क्षेत्र के ग्राम हेसालकुटी, किमीरदा में करीब 2.5 एकड़ तथा कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम कंकुआ, इंद्रुआं में करीब 20 डिसमिल, जिले में करीब 4.70 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया गया विनष्ट.