न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: विधायक के समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सत्येंद्र नरायण सिन्हा के खिलाफ कहा कि आए दिन फील्ड कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. साथ ही महिला कर्मियों के साथ इनका व्यवहार सही नहीं है एवं महिला कर्मियों द्वारा एस.एल. की छुट्टी लेने पर उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी किया जाता रहा है. इनका विरोध करने पर उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा दूसरे जगह ट्रांसफर कर देने की धमकी दी जाती रही है.
कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने समस्या को सुनते हुए सिविल सर्जन सिमडेगा से फोन पर बात की सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया की चिकित्सा कर्मियों द्वारा उक्त चिकित्सा कर्मी सत्येंद्र नारायण सिन्हा पर लगाया गया आप सही पाए गए हैं इन पर कार्रवाई के लिए राज्य स्तर पर लिखा गया है, फिर भी विधायक के द्वारा कहा गया कि जांच रिपोर्ट की कॉपी मुझे दिया जाए, साथ ही अभी तक क्यों करवाई नहीं की गई,साथ ही विधायक में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से भी बात कर उचित कार्रवाई करने की बात कही.