Thursday, Jan 9 2025 | Time 01:10 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


उड़ीसा से सटे प्रसिद्ध जैंतगढ़ रामतीर्थ मठ का मैदान 1 लाख 11 हजार 863 रुपये में हुआ नीलाम, जगन्नाथ बने मेला के संचालक

उड़ीसा से सटे प्रसिद्ध जैंतगढ़ रामतीर्थ मठ का मैदान 1 लाख 11 हजार 863 रुपये में हुआ नीलाम, जगन्नाथ बने मेला के संचालक

रोहन निशाद/न्यूज़11 भारत


चाईबासा/डेस्क: जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रसिद्ध रामतीर्थ मैदान में लगने वाले झारखंड सैरात मकर मेला के आयोजन को लेकर सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार की अध्यक्षता में नीलामी संपन्न हुई. जिसमे मुख्यरुप से उपप्रमुख भरत गोप, समाजसेवी संजय बारिक उपास्थित थे. इस नीलामी में सियालजोड़ा के जगन्नाथ महतो व भनगांव के उनके सहयोगी बणेश्वर मांझी ने सर्वाधिक बोली लगाकर कुल 1 लाख 11 हजार 863 रुपए में उक्त रामतीर्थ मैदान को सियालजोड़ा के जगन्नाथ महतो ने एक वर्ष के लिए अपने नाम कर लिया. मालूम हो कि, जगन्नाथपु प्रखंड के रामर्तीर्थ मंदिर में 14 जनवरी मकर संक्रांति में विशाल मेला का आयोजन किया जाता हैं. जिसमे श्रद्धालु अपने वाहन व निजी गाड़ियों में काफी संख्या में स्नान और पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठाते हैं.  जिसमें के सारे दुकान, बच्चो के लिए झुला सहित कई सारे खाने व ले जाने का तरह-तरह के व्यंजनों की दुकान लगाती हैं. जिसमें लोग झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिमभूम, उड़िसा से लोग पहुंचते हैं. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार द्वारा जगन्नाथ महतो को सभी शर्तों के अनुसार एक वर्ष के लिए अनुबंध पर दिया गया.

 

नियम और शर्तें देखें


  • विधि व्यवस्था साधारण हेतु प्रशासन के लिए सेड का निर्माण करना.

  • मंदिर परिसर के आसपास में कचरा गंदगी ना फैलाना.

  • मेले के दिन श्रद्धा लोगों के लिए विशेष व्यवस्था नदी में खाई ज्यादा जिस स्थान में है उसे स्थान में बाँस देकर पोस्टर लगाना खतरा.

  • मंदिर परिसर व मेले में अवैध शराब का बिक्री नही करना, इनके साथ ऐसे कही शर्तों का पालन करने की बात कही हैं.


 


 

अधिक खबरें
मनोहरपुर विधानसभा के विधायक ने लगाई जनता दरबार, अधिकारियों को फोन लगा किया ऑन द स्पॉट समाधान
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 2:58 PM

बुधवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर में विधायक जगत मांझी ने मनोहरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया. इस दौरान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट समाधान किया. जनता दरबार में पेयजलापूर्ति, आवास, बिजली, वेयरफुट टेक्निशियन का 20 दिन का मानदेय को 30 दिन किया जाए आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे.

अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान, करीब 4.70 एकड़ में लगे खेती को किया गया विनष्ट
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 10:22 PM

आज दिनांक 07.01.2025 को अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम किता में करीब 02 एकड़, टोकलो थाना क्षेत्र के ग्राम हेसालकुटी, किमीरदा में करीब 2.5 एकड़ तथा कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम कंकुआ, इंद्रुआं में करीब 20 डिसमिल, जिले में करीब 4.70 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया गया विनष्ट.

BREAKING: चाईबासा में IED की चपेट में आने से बच्ची की मौत, पत्ता तोड़ने गई थी जंगल
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 4:39 PM

चाईबासा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची जंगल में पत्ता तोड़ने गई थी, इस दौरान पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ है. पूरी घटना जिले के जराईकेला की है.

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:40 PM

विधायक के समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सत्येंद्र नरायण सिन्हा के खिलाफ कहा कि आए दिन फील्ड कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. साथ ही महिला कर्मियों के साथ इनका व्यवहार सही नहीं है एवं महिला कर्मियों द्वारा एस.एल. की छुट्टी लेने पर उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी किया जाता रहा है. इनका विरोध करने पर उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा दूसरे जगह ट्रांसफर कर देने की धमकी दी जाती रही है.

उड़ीसा से सटे प्रसिद्ध जैंतगढ़ रामतीर्थ मठ का मैदान 1 लाख 11 हजार 863 रुपये में हुआ नीलाम, जगन्नाथ बने मेला के संचालक
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:20 PM

जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रसिद्ध रामतीर्थ मैदान में लगने वाले झारखंड सैरात मकर मेला के आयोजन को लेकर सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार की अध्यक्षता में नीलामी संपन्न हुई. जिसमे मुख्यरुप से उपप्रमुख भरत गोप, समाजसेवी संजय बारिक उपास्थित थे