रोहन निशाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रसिद्ध रामतीर्थ मैदान में लगने वाले झारखंड सैरात मकर मेला के आयोजन को लेकर सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार की अध्यक्षता में नीलामी संपन्न हुई. जिसमे मुख्यरुप से उपप्रमुख भरत गोप, समाजसेवी संजय बारिक उपास्थित थे. इस नीलामी में सियालजोड़ा के जगन्नाथ महतो व भनगांव के उनके सहयोगी बणेश्वर मांझी ने सर्वाधिक बोली लगाकर कुल 1 लाख 11 हजार 863 रुपए में उक्त रामतीर्थ मैदान को सियालजोड़ा के जगन्नाथ महतो ने एक वर्ष के लिए अपने नाम कर लिया. मालूम हो कि, जगन्नाथपु प्रखंड के रामर्तीर्थ मंदिर में 14 जनवरी मकर संक्रांति में विशाल मेला का आयोजन किया जाता हैं. जिसमे श्रद्धालु अपने वाहन व निजी गाड़ियों में काफी संख्या में स्नान और पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठाते हैं. जिसमें के सारे दुकान, बच्चो के लिए झुला सहित कई सारे खाने व ले जाने का तरह-तरह के व्यंजनों की दुकान लगाती हैं. जिसमें लोग झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिमभूम, उड़िसा से लोग पहुंचते हैं. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार द्वारा जगन्नाथ महतो को सभी शर्तों के अनुसार एक वर्ष के लिए अनुबंध पर दिया गया.
नियम और शर्तें देखें
- विधि व्यवस्था साधारण हेतु प्रशासन के लिए सेड का निर्माण करना.
- मंदिर परिसर के आसपास में कचरा गंदगी ना फैलाना.
- मेले के दिन श्रद्धा लोगों के लिए विशेष व्यवस्था नदी में खाई ज्यादा जिस स्थान में है उसे स्थान में बाँस देकर पोस्टर लगाना खतरा.
- मंदिर परिसर व मेले में अवैध शराब का बिक्री नही करना, इनके साथ ऐसे कही शर्तों का पालन करने की बात कही हैं.