झारखंडPosted at: फरवरी 04, 2025 पतरातू थाना क्षेत्र में कार और बाइक के बीच टक्कर, 3 लोग घायल
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत पतरातु डैम के कटुआ कोचा के निकट बाइक और कार के बीच हुई टक्कर से कटिया निवासी बाइक सवार पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इसी बाइक पर सवार पंच मंदिर निवासी प्रियांशु कुमार और कोतो निवासी पंकज कुमार चोटील हुए हैं. वहीं, कार में सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर नितिन तुलस्यान बाल बाल बचे. तीनों युवक एक ही बाइक में सवार थे. कार पतरातू से रांची की ओर जा रहा था जबकि बाइक सवार रांची से पतरातू की ओर आ रहे था. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सभी लोगों को सीएचसी पतरातू लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.