झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 22, 2024 हज़ारीबाग़ में टोटो चालकों से जबरन पैसे वसूली का मामला, गोलबंद हुए टोटो चालक
फ़लक शमीम/न्यूज़ 11
हजारीबाग/डेस्क:- हज़ारीबाग़ के बस स्टैंड के समीप बुधवार को अचानक टोटो चालक गोलबंद हो गये . मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि पिछले दो दिनों से इस रूट से आने जाने वाले टोटो चालकों से अवैध रूप से स्थानीय युवक द्वारा जबरन पैसे की माँग करते हुए उनसे पैसे ले ली जाती है . वहीं इसका विरोध आज बुधवार को टोटो चालकों द्वारा किया गया . बात चीत के दौरान टोटो चालक राजेश कुमार ने बताया की आज हमलोग इस मामले को लेकर क्षैत्र के प्रतिष्ठित लोगो के समक्ष रखने पहुँचे है .इधर इस पूरे मामले में जब बड़ा बाज़ार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तक उनके पास कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ . अगर थाने में आवेदन दिया जाता है तो निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी.