न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां एक ओर पूरा देश रामनवमी की तैयारी कर रहा हैं. वहीं दूसरी ओर हजारीबाग में दो पक्षों के बीच पथराव का मामला सामने आया हैं. हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के झंडा चौक स्थित रामनवमी के दूसरे मंगल जुलूस में सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर हुए विवाद मामले में दो पक्षों में पथराव की स्थिति हो गई थी. जिसके बाद हजारीबाग पुलिस को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी. यह घटना बीते देर रात्रि की हैं. इस पूरे मामले में हजारीबाग जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी रात से ही झंडा चौक पर कैंप किए हुए हैं.
फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी हैं. लोगों की आवाजाही सामान्य रूप से देखी जा रही हैं. वही मौके पर पुलिस तैनात हैं. अब किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हजारीबाग पुलिस तैयार हैं. बता दें कि, देर रात्रि हुए पथराव के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी. जिसे पूरी तरह से हजारीबाग पुलिस ने नियंत्रण में कर लिया हैं. अब देखना गौरतलब होगा कि हजारीबाग जिला प्रशासन दोनों पक्षों पर जो मामला दर्ज करने की बात कर रही है, उसमें क्या कुछ हो पता हैं.