अनंत/न्यूज11 भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत की महिलाओं से ही स्वयं सहायता समूह के नाम पर ठगी किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में होसिर निवासी अमर कुमार वर्मा एवं अन्य महिलाओं ने होसिर गांव की हीं लक्ष्मी देवी पर विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर लगभग 8 लाख रुपए ठगी करने का मामला गोमिया थाना में दर्ज कराया है.
इस संबंध में थाना कांड संख्या 30/24 धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमर कुमार वर्मा एवं अन्य महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की महिला लक्ष्मी देवी जो उनलोगों से कई तरह का बहाना बनाकर लगभग 8 लाख रुपए की ठगी की है. जब महिलाएं उनसे पैसा मांगती है, तो वे टालमटोल कर रही है.
गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने यह पैसा फाइनेंस कंपनियों से उठाकर दिया है, जो अब उनके लिए जी का जंजाल बन चुका है. पैसा मांगने को लेकर गांव में हीं कई बार बैठक की गई, लेकिन बैठक में भी सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा.तब जाकर थाना में लिखित शिकायत किया गया है. वहीं लक्ष्मी देवी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.