अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के चिनियागढ़ा में राम राज मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने मेला के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया.डॉ. महतो ने कहा कि पहले इस मेला तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं थी, लेकिन उनके विधायक कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण कर इसे सुगम बनाया गया. उन्होंने बताया कि उनके विधायक निधि से यहां प्रभु श्रीराम का मंदिर भी स्थापित किया गया.
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में राम राज मेला से लेकर संपूर्ण तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक भेजा गया था. इसके लिए तत्कालीन पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर 78 करोड़ रुपये की योजना पास करवाई गई। उन्होंने विश्वास जताया कि पतरातु डैम की तर्ज पर तेनुघाट डैम को भी विकसित किया जाएगा.
डॉ. महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री को गोमिया विधानसभा की जनता की ओर से बधाई दी और इस योजना को जल्द लागू करने की अपील की.इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रजवार, संजय रजवार सहित समिति के अन्य सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे.