अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिंदी में करना चाहिए और हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना चाहिए.
कार्यशाला में सीसीएल मुख्यालय के राजभाषा विभाग से आए दिविक दिवेश, उप प्रबंधक (कार्मिक-राजभाषा) का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. उन्होंने राजभाषा एवं राजभाषा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी.
इस अवसर पर रंजय सिन्हा ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी पहचान है और इसका उपयोग बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करें.
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो अमला अधिकारी (कार्मिक) कुमारी माला द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस कार्यशाला में लगभग 50 अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.