न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कथित अवैध खनन गतिविधियों की चल रही जांच के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की. अदालत के आदेश के बाद नवंबर 2023 में दर्ज एक मामले के तहत छापेमारी की गई. झारखंड में 14 स्थानों पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें साहिबगंज में 11 और रांची में 3 स्थान शामिल हैं. कोलकाता और पटना में एक-एक स्थान पर रेड की गई.
साहिबगंज के पूर्व DMO विभूति कुमार के आवास पर CBI की रेड
अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े मामले में साहिबगंज के पूर्व डीएमओ विभूति कुमार के रांची के हिनू स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई. छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से संबंधित जानकारी मिली है. बता दें कि डीएमओ विभूति कुमार पहले भी ईडी के रडार पर आ चुके हैं. उनके खिलाफ ईडी को कई अहम साक्ष्य मिले थे. अब एक बार फिर विभूति कुमार सीबीआई के रडार पर आ चुके है.
झारखंड में 14 स्थानों पर CBI की दबिश
छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने 50 लाख रुपये की नकदी, एक किलोग्राम सोना और चांदी के आभूषण जब्त किए. एफआईआर के अनुसार, साहेबगंज के नींबू पहाड़ में पत्थर के कथित अवैध खनन के लिए आठ लोगों को नामजद किया गया है. यह कार्रवाई अवैध खनन से निपटने के लिए सीबीआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो एक ऐसा मुद्दा है जिसने कई क्षेत्रों को परेशान किया है. मामले की आगे की जांच चल रही है.