झारखंडPosted at: फरवरी 10, 2025 अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसाई अमित अग्रवाल की बढ़ी मुश्किलें, CBI की विशेष कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज पिटीशन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता कैश कांड मामले के आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसाई अमित अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोनों की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है. दोनों पर जल्द आरोप गठित होगा. बता दें कि 31 जुलाई 2022 को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता के एक मॉल से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी अमित अग्रवाल को 7 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका से नाम हटाने के एवज मे दोनों आरोपियों के बीच पैसे का लेन देन हुआ था. सीबीआई की दिल्ली शाखा ने जांच पूरी करते हुए 3 फरवरी 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. इसी मामले में ईडी ने भी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.