झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा एआइएमआइएम का दमन
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने नए मेहमानो का किया स्वागत

अनवर शरीफ/न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर आजादनगर के एक मैरिज हॉल में एआइएमआइएम के द्वारा नए मेहमानों का स्वागत एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया था. पूर्व झामुमो नेता बाबर खान अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ एआइएमआइएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वही सभी नए सदस्यों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर के अलावा कई सदस्य ने स्वागत किया. वही अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले बाबर खान ने कहा कि मैंने पिछले 35 वर्षों तक झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्य बनकर पार्टी की सेवा की हैं.
राज्य में सेकुलर सरकार बनने के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के खास वर्ग मुसलमान सुरक्षित नहीं है जबकि किसी भी सेकुलर सरकार को बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय का वोट खास महत्व रखता है लेकिन सरकार की उदासीनता मॉब लिंचिंग जैसे कानून को अमली जामा नहीं पहनना और अल्पसंख्यक लोगों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श नहीं करना. जिससे राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय हताश एवं निराशा हैं. लगातार उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं. जिस करना एक विशेष समुदाय की उपेक्षा हो रही थी.