क्राइमPosted at: मई 29, 2024 पूर्व उपराष्ट्रपति के निजी सचिव की पत्नी से चेन की छिनतई, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के हिंदपीढ़ी में अपराधियों ने महिला से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के निजी सचिव रह चुके एसएम असरफ की पत्नी के साथ छिनतई हुई है. घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के क्यूबा अपार्टमेंट की है, जहां मंगलवार रात 9 बजे अपराधी अपाटमेंट के पहले तल्ले के फ्लैट के दरवाजे तक पहुंचे और छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने हिंदपीढ़ी थाना में अपना बयान दर्ज कराया है. बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, कोतवाली डीएसपी ने भी आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.