न्युज 11भारत
रांची/डेस्क: युपी से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने सौतन से परेशान होकर हत्या की साजिश कर डाली. अपने पति व बच्चे के साथ मिलकर उसने सौतन का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनो को फिलहाल ग्रफ्तार कर लिया है. सीटी सीओ के अनुसार मृतक के भाई के तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है.
मामला कोतवाली क्षेत्र सरायघाट की बताई जा रही है. रामबाली की बहन सुनीता अपने पति के मरने के बाद नौहर चोधरी नाम के एक सख्स के साथ रहने लगी थी. दोनों एक मंदिर में शादी कर ली थी. सुनीता नौहर चौधरी के घर हमेशा आती रहती थी. नोहर चौधरी व उसकी पहली पत्नी ने मिलकर गले में दुपट्टे लपेट कर सुनीता की हत्या कर दी. आरोप गठित होने के बाद तीन को खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
तीन आरोपी से पूछताछ करने के बाद पता चला कि सुनीता के पति के मरने के बाद सुनीता का नौहर चौधरी के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली थी. इसके बाद से सुनिता की तबियत खराब रहने लगी थी. सुनीता के इलाज में हो रहे खर्च को लेकर पहली पत्नी और बेटी नाराज रहा करती थी.
23 को सुनीत नौहर के घर आकर और 24 को कुछ रुपए लेकर घर लौट गई थी. इसको लेकर पहली पत्नी विद्यावती ने सुनीता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगी. इतने में सुनीता को सरायघाट बुलाया गया. मां और बेटी ने सुनिता के साथ मारपीट की और दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.