न्युज 11भारत
रांची/डेस्क: हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़े मामले में करोड़ो रुपए घोटाले को लेकर पीएनबी की मुंबई वाली ब्रेडी हाउस की शाखा एक कैफे में बदल दिया गया है. अब इस परिसर में लोग बैठ कर हल्के म्यूजिक सुनते हुए सौफे में बैठकर कॉफी पीते नजर आते हैं. बता दें कि ये ब्रांच मुंबई के फोर्ट क्षेत्र में स्थित है यह भवन सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक है. बता दें कि नीरव मोदी व उनके् मामा मेहूल चोकसी ने मिलकर 2011 से 2017 के बीच इस शाखा के अधिकारी को रिश्वत देकर विदेशी ऋण पत्र का उपयोग कर इसी बैंक से कथित तौर पर 13000 करोड रुपए से अधिक की राशि हड़प ली थी जो राशि जनता की थी.
12 अप्रैल 2019 को गिरफ्तार हुआ था चौकसी
दो हफ्ते पहले बेल्जियम में इसकी गिरफ्तारी हुई है इसके बाद से ब्रैडी हाउस फिर से सुर्खियों में आ गया है. यह घोटाला का खुलासा 2018 में तब हुआ था जब पीएनबी ने आरबीआई को धोखाधड़ी का रिपोर्ट सौंपा था और सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई थी. मार्च 2019 में सीबीआई के आरोप के बाद प्रत्यार्पन वारंट पर लंदन में आरेस्ट कर लिया था. 12 अप्रैल को चोकसी को गिरफ्तार किया गया था. पीएनबी के खिलाफ विभिन्न घटनाक्रम चल रहे हैं वहीं ब्रैंडी हाउस पर कोई असर नहीं पड़ा इसे एक पॉश कैफे में बदल दिया गया है.