न्युज 11भारत
रांची/डेस्क: भोपाल से एक बड़ी खौफनाक खबर सामने आ रही है, पुलिस जांच में पता चला है कि फरहान खान व उसका साथी ने मिलकर कॉलेज के कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. बीटेक कर रही दो बहनों ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई जब जाकर हुआ खुलासा.
कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहन का एक साथ रेप की घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ. फरहान नाम का एक शख्स अपने साथियों के साथ मिलकर ये गंदा खेल खेलता था. ये लोग कॉलेज के कर्मचारी को नशीला पदार्थ देते थे साथ ही लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाते थे.
इस गिरोह का खुलासा तब हुआ जब भोपाल के एक कॉलेज की लड़कियाों को अपना शिकार बनाता था. बीटेक की एक दो बहनों के साथ रेप कर उससे शादी करने व धर्म परिवर्तन करने को लेकर दबाव बनाने लगा था. विरोध करने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई.
फरहान लड़की को अपने साथी आदिल से मिलवाया झिसके साथ उसने रेप करल वीडियो भी बना लिया. वीडियो का इस्तेमाल धमकाने और बार बार रेप करने को लेकर किया जाता था. फरहान का फोन जब जब्त किया गया तो इसमें दोनों बहनों के रेप वाली वीडियो मिला. फिलहाल पुलिस के द्वारा तीन आरोपी फरहान साहिल व साद को गिरफ्तार कर लिया गया है.