न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने एक अनुभवी पैरा जंप इंस्पेक्टर की शनिवार को दर्दनाक मौत हो गई. 41 वर्षीय वारंट ऑफिसर राजकुमार तिवारी ने स्काई डाइविंग के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग तो लगाई लेकिन पैराशूट तकनीकी खराबी के चलते समय पर नहीं खुल सका, जिससे वह सीधे जमीन पर आ गिरा. यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे आगरा में हुआ और उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे उनकी मौत की पुष्टि हो गई.
वायुसेना ने इस दुर्घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया
आईएएफ की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने एक पैरा जंप प्रशिक्षक की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. वायुसेना इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करती है और उनके परिजनों के साथ खड़ी हैं.
देखें ट्वीट: