न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार की सुबह मोहाली के फेज-11 स्थित बेस्ट टेक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 17 वर्षीय छात्र ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले सब कुछ खत्म हो चुका था. मॉल की सीढ़ियों से धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता एक लड़का और फिर अचानक चौथी मंजिल से छलांग. इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिला कर रख दिया. मृतक की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है, जो मोहाली का रहने वाला और इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) का छात्र था.
क्या था कारण?
पुलिस जांच और परिवार से बातचीत में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि अभिजीत डिप्रेशन से जूझ रहा था. फेज-11 के एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने पुष्टि की है कि वह पिछले कुछ समय से मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहा था और इसी हालत में उसने यह कदम उठाया.पुलिस ने मॉल की CCTV फुटेज जब्त कर ली हैं. उसमें देखा जा सकता है कि अभिजीत माल में सामान्य ढंग से प्रवेश करता है, चौथी मंजिल तक जाता है और कुछ देर रुकता हैं. फिर वह छलांग लगा देता हैं.