न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में किसी ऐसे सुकून भरे और शांत हिल स्टेशन की तलाश में है, जहां न भीड़ हो, न शोर तो देहरादून के पास छिपा हुआ रत्न 'कालसी' आपका अगला सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन बन साकता हैं. यहां की हरियाली, पहाड़ी नजारे और बहती यमुना नदी का साथ आपके सफर को न सिर्फ सुकून भरा बल्कि यादगार भी बना देगा.
सोलो ट्रैवलर्स के लिए क्यों खास है कालसी?
आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में खुद के लाइट वक्त निकालना किसी थेरेपी से कम नहीं. और अगर ये वक्त आप पहाड़ों के बीच बिता सकें तो बात ही कुछ और होती हैं. कालसी ऐसी ही एक जगह है- जहां प्रकृत्ति, इतिहास और शांति तीनों का अनोखा मेल हैं. यह जगह उन लोगों के लिए खास है जो खुद से मिलने के लिए ट्रैवल करते हैं. बिना किसी शोरगुल के, सिर्फ नेचर और अपने विचारों के साथ.
यहां जरुर जाएं अगर पहुंचें कालसी
- कालसी रॉक एडिक्ट्स: इतिहास के शौकीनों के लिए ये जगह एक खजाना हैं. सम्राट अशोक के समय का ब्राह्मी लिपि में लिखा शिलालेख यहां आज भी मौजूद है, जो करीब 250 ईसा पूर्व का माना जाता हैं.
- यमुना नदी का किनारा: शांति पानी, ठंडी हवा और सुबह की हल्की धूप. यहां बैठकर मेडिकेशन करने का मजा ही कुछ और हैं.
- चकड़ा गांव और आसपास के ट्रेल्स: यहां का लोकल कल्चर और गांवों की सादगी दिल को छू जाती हैं. ट्रेकिंग, वॉकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये इलाका बेहद खास हैं.
- टाइगर फॉल: कालसी से थोड़ा आगे जाकर चकराता के पास टाइगर फॉल देखना न भूलें. ये उत्तर भारत का सबसे ऊंचा झरना है और इसकी खूबसूरती हर थकान को मिटा देती हैं.
कैसे पहुंचे कालसी?
कालसी, देहरादून से लगभग 45-50 किलोमीटर दूर स्थित हैं. नजदीकी रेलवे स्टेशन है देहरादून जबकि सबसे पास एयरपोर्ट है जॉलीग्रांट. यहां से आप टैक्सी, लोकल बस या अपनी गाड़ी से आराम से कालसी पहुंच सकते हैं.