न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों झारखंड में अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका ऑनलाइन चालान भी कट रहा हैं. जिसके कारण अब लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे है लेकिन चालान काटने का सिलसिला इस कदर जारी है कि अब घर में खड़ी गाड़ी का भी ऑनलाइन चालान कट रहा हैं. जिस वजह से आम जनता परेशान हो गई हैं.
दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के घर में गाड़ी खड़ी है लेकिन उसका ऑनलाइन ट्रैफिक चालान फिर भी कट गया. अब हैरानी की बात यह है कि उस व्यक्ति के चार पहिया वाहन है लेकिन चालान दो पहिया वाहन का आया हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया है कि आम आदमी ऐसे मामले होने पर तुरंत ट्रैफिक थानों में रिपोर्ट करें. साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने पर उन तमाम वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है जो नंबर प्लेट बदलकर चोरी के वाहन को छिपाने या फिर फाइन से बचने की कोशिश करते हैं.
नंबर प्लेट की भी हो रही टेंपरिंग
आगे उन्होंने बताया कि अगर ऐसे मामले के रिपोर्ट दर्ज किये जाते है तो आवेदन लेकर उनके चालान को रद्द कर दिया जाएगा और उस नंबर प्लेट बदलकर वाहन चलाने वाले शख्स की तलाश शुरू की जाएगी. बता दे कि, अब रांची के लगभग सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं बल्कि कैमरे चालान काट रहे हैं. ट्रैफिक एसपी ने ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई करने की बात कही हैं.