न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम 2025 की ICC Champions Trophy के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इस बारे में जानकारी दी और कहा भारत सरकार की सलाह के अनुसार भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.
हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा टूर्नामेंट
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई हैं. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के निर्णय के बाद अब टूर्नामेंट को 'Hybrid Model' के तहत आयोजित करने पर विचार किया जा रहा हैं. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है, हालांकि श्रीलंका को भी विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं. यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान की निकटता के कारण UAE इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. ICC Champions Trophy में आठ टीमें शामिल होगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल है जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान खेलेंगे. टूर्नामेंट का मुकाबला 19 फरवरी को शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि, BCCI के इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम और स्थानों में बदलाव संभव हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच का स्थान
PCB द्वारा तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1 मार्च को लाहौर में प्रस्तावित था लेकिन BCCI के इस फैसले के बाद इसे UAE में आयोजित किया जा सकता हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने एशिया कप खेला था.