झारखंड » सरायकेलाPosted at: अक्तूबर 30, 2024 ईचागढ़ के मिलन चौक में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निकाला फ्लैग मार्च,भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी थे उपस्थितबसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ थाना अंतर्गत मिलन चौक में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार , चांडिल अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में UP SAP की कंपनी के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च मिलन चौक से सीतु, डुमटांड़, टिकर में किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे. यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन ने राज्य की अमन चयन छीन ली, सूबे में भ्रष्टाचार का डंका बज रहा है, जमुआ में BJP की कामकाजी बैठक में बोली मंत्री अन्नपूर्णा देवी