न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गुजरात में चांदीपुरा वायरस अपना कहर बरपा रहा है. राज्य के 23 जिलों में अबतक करीब 71 संदिग्ध मामले सामने भी आ चुके हैं जबकि इसकी चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें पंचमहल में 11, साबरकांठा में 8, गांधीनगर में 5, जामनगर में 5, खेड़ा में 5, अरावली में 4, मोरबी में 4, अहमदाबाद शहर में 4, मेहसाणा में 4, महिसागर में 2, गांधीनगर शहर में 2, छोटाउदेपुर में 2, सुरेंद्रनगर में 2, राजकोट में 2, दाहोद में 2, भावनगर में 1, देवभूमि द्वारका में 1, बनासकांठा में 02, वडोदरा शहर में 01, वडोदरा में 1, नर्मदा में 1, राजकोट निगम में 1 और कच्छ में भी 1 संदिग्ध मामला सामने आया है.
वहीं 27 संदिग्ध मामलों में 27 मरीजों की मौत हुई है वहीं 41 मरीज इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके है. वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के घरों में जा कर जांच कर रही है. अबतक टीम ने कुल 17,248 घरों में 1,21,826 लोगों की जांच कर ली है.
क्या है चांदीपुरा वायरस, जानें इसके लक्षण
पहली बार साल 1966 में महाराष्ट्र में इस वायरस से जुड़ा केस रिपोर्ट किया गया था. जिसकी पहचान नागपुर के चांदीपुर में हुई थी, इसी कारण इस वायरस का नाम चांदीपुरा पड़ा. इसके पश्चात वायरस को 2004 से 2006 और 2019 में महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में रिपोर्ट किया गया. आपको बता दें, चांदीपुरा एक RNA वायरस है, जो मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से सबसे अधिक फैलता है. इस वायरस के फैलने के पीछे पीछे मच्छर में पाए जाने वाले एडीज भी जिम्मेदार होते हैं.
चांदीपुरा वायरस की चपेट में आने पर रोगी को बुखार की शिकायत होती है. इसमें फ्लू जैसे ही लक्षण होते हैं साथ ही तेज एन्सेफलाइटिस होती है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिससे व्यक्ति के मस्तिष्क (दिमाग) में सूजन की शिकायत होती है.