न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना मामले में जैप-2 के जवान चंदन कुमार सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई. मामले की जांच पूरी करते हुए अनुसंधान पदाधिकारी ने चार्जशीट दाखिल की है. मामले को लेकर चंदन कुमार सिंह की पत्नी ने 2 जनवरी 2025 को सदर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में चंदन कुमार सिंह के साथ उसके पिता रामानुज सिंह और उसकी मां अंतर देवी को भी आरोपी बनाया गया है. लेकिन चार्जशीट सिर्फ चंदन के खिलाफ दाखिल की गई है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि हंटरगंज चतरा निवासी चंदन सिंह के साथ 20 सितंबर 2017 को शादी हुई थी. शादी के समय चंदन बेरोजगार था और तैयारी कर रहा था. शादी के छह महीने बाद झारखंड सशस्त्र पुलिस में उसकी नौकरी हो गई. 1-2 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. दो बच्चे भी हुए. इसके बाद ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. नहीं देने पर मारपीट किया जाने लगा. इस दौरान महिला थाना, खेलगांव थाना और सदर थाना में समझौता भी हुआ. लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा और अंततः इंसाफ के लिए केस दर्ज करना पड़ा.