न्यूज 11 भारत
मधुपुर/डेस्क: हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दिव्यांग रेलयात्री रोहित चौधरी ने मधुपुर स्टेशन में वर्दीधारी और उसके दलालो द्वारा उसके साथ मारपीट कर 23 हजार छीन लेने दुर्वव्यहार करने और पैंट उतार कर उसकी जाति चेक करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीडित यात्री ने इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय समेत अन्य वरीय अधिकारियो को ट्वीट कर न्याय की मांग की है.
पीड़ित ने बताया कि रेल परिसर और ट्रेन में अवैध उगाही करने वाला मिथिलेश नामक एक व्यक्ति चार पांच वर्दी धारी के सहयोग से पूरी घटना को अंजाम दिया गया. उसके नगद 23000 छीन लिए गए. पैंट खोलकर जाति चेक की गई और विरोध करने पर झूठे केश में फंसाने की धमकी दी गयी. घटना की CCTV फूटेज खंगालने की मांग भी पीडित ने की हैं. इधर RPF ने इस सम्बंध में कुछ भी कहने को तैयार नही हैंं.
अब सवाल यह है कि रेल परिसर व ट्रेन में अवैध उगाही कौन और कैसे कर रहा है और इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है? वर्दीधारी कौन थे, कही फर्जी वर्दधारी तो मधुपुर में ऐसी घटना को अंजाम नही दे रहे हैं. घटना की सत्यता है या नही यह उच्चस्तरीय जांच का विषय हैं.