न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर हैं. आज से राज्य में मौसम कूल-कूल रहने वाला हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई हैं. इसके साथ ही आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं.
मंगलवार यानी आज से पूरे झारखंड में मौसम के तेवर बदले-बदले नजर आएंगे. आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई हैं. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैं.
उत्तर-पूर्वी जिलों के लिए खास चेतावनी
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे उत्तर-पूर्वी जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना हैं. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. लोगों से खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई हैं.
4 मई तक चलेगा बारिश का सिलसिला
राज्य में बारिश का यह दौर 4 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान रांची समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और समय-समय पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि इस अवधि में मौसम कभी भी करवट ले सकता हैं.