न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उड़ीसा हाई कोर्ट से एक बड़ी अजीब घटना सामने आई है जिसमें एक ब्यूटी नाम के पालतू कुत्ते को वापिस लाने के लिए याचिका दायर की थी इसके लिए 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला दहेज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसको लेकर ससुराल वालों वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर ससुराल छोड़ कर निकल गई. ससुराल वालों से दहेज की संपत्ति जब्त कर ली है. साथ में अपना पालतू कुत्ता भी लेकर चली गई.
1000 रुपए का जुर्माना
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन चीजों से परेशान होकर सास ने एक रिट याचिका जारी किया है, इसमें कहा गया है कि कुत्ते की कस्टडी को वापस किया जाए. कोर्ट ने साफ कहा कि याचिकाकर्ता के उपर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. कोर्ट का कहना है कि कोर्ट का समय बर्बाद किया गया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि यह राशि 10 दिन के अंदर उड़ीसा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर फंड में जमा हो जाना चाहिए.