पारस यादव/न्यूज़11भारत
गारू/डेस्क: चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को गारू प्रखण्ड के कोटाम का दौरा किया. इस दौरान भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. सांसद ने कहा कि वे झारखंड के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व. यमुना सिंह की प्रतिमा कोटाम के केशरा चंडी जतरा टांड़ चौक पर स्थापित करने के लिए अपने आवंटन का उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा स्थापित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी मनिका विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद कर सके.
सांसद ने यह भी बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सूचित किया है कि इस क्षेत्र के 20 गांवों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. वहीं, ग्रामीणों ने सांसद को अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर गारू मंडल के अध्यक्ष सुनेश्वर सिंह, मंडल महामंत्री संतोष यादव, जिला अध्यक्ष विनय सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मंगल उरांव, रघुवर सिंह, बालसुंदर उरांव, संजय पासवान, प्रेमदेव सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.