Monday, Sep 30 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने गारू प्रखण्ड के कोटाम का किया दौरा

चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने गारू प्रखण्ड के कोटाम का किया दौरा

पारस यादव/न्यूज़11भारत

गारू/डेस्क: चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को गारू प्रखण्ड के कोटाम का दौरा किया. इस दौरान भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. सांसद ने कहा कि वे झारखंड के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व. यमुना सिंह की प्रतिमा कोटाम के केशरा चंडी जतरा टांड़ चौक पर स्थापित करने के लिए अपने आवंटन का उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा स्थापित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी मनिका विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद कर सके.

सांसद ने यह भी बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सूचित किया है कि इस क्षेत्र के 20 गांवों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. वहीं, ग्रामीणों ने सांसद को अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर गारू मंडल के अध्यक्ष सुनेश्वर सिंह, मंडल महामंत्री संतोष यादव, जिला अध्यक्ष विनय सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मंगल उरांव, रघुवर सिंह, बालसुंदर उरांव, संजय पासवान, प्रेमदेव सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

अधिक खबरें
निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन, दिशा–निर्देशों से कराया गया अवगत
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 5:06 AM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देशानुसार राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों का बैचवार 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया. 26 सितंबर से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण सह रिवीजन कार्यक्रम 29 सितंबर को समाप्त हुआ. इस सत्र में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल, एसएलएमटी, डीएलएमटी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और एसएलएमटी को राष्ट्रीय और जिला स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में पदाधिकारियों को बताया गया कि उनके पूर्व अनुभव और आयोग द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को सहज बनाना है, ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके.

चुनाव व दुर्गा पूजा के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, विभिन्न होटलों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 5:18 AM

झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 और दुर्गा पूजा के अवसर पर, पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार, हरिहरगंज थाना की पुलिस ने आज, 29 सितंबर 2024 को होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान विभिन्न होटलों से अवैध देशी और अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई है.

दो अक्टूबर को हज़ारीबाग में होगा परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 5:30 AM

झारखंड धाम से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है, और यह राज्य की 81 विधानसभा में से 76 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है. बचे हुए विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा अगले दो दिनों में संपन्न होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि दो अक्टूबर को हज़ारीबाग में यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. खराब मौसम के बावजूद, परिवर्तन यात्रा में लोगों की भारी भीड़ शामिल हुई है. अब राज्य में परिवर्तन की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

लोकहित अधिकार पार्टी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, हजारी प्रसाद साहू होंगे हटिया से प्रत्याशी
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 5:57 AM

आज, 29 सितंबर को रांची के प्रेस क्लब में लोकहित अधिकार पार्टी की एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.

JSSC ने छात्र संघों को दी चेतावनी, बिना सूचना कार्यालय का घेराव किया तो होगी कार्रवाई
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 7:53 AM

JSSC ने छात्र संघों को चेतावनी दी है. JSSC के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर कहा है कि अगर किसी भी छात्र संगठन ने बिना सूचना JSSC कार्यालय का घेराव किया तो उनपर कार्रवाई होगी. आयोग ने छात्र संघों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है. पत्र में सचिव ने कहा कि परीक्षा रद्द करवा कर रहेंगे नारे एक साज़िश का हिस्सा हैं. आयोग ने आंदोलन के पीछे गहरी साज़िश का अनुमान जताया है.