झारखंडPosted at: अक्तूबर 25, 2024 चाईबासा में चलाया गया चेकिंग अभियान, जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट से करीब दो लाख रुपए कैश बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए चाईबासा जिलानतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय / अंतरजिला चेक पोस्ट / एस०एस०टी०/एफ०एस०टी० चेकिंग पॉइंट पर 24X7 चेंकिग की जा रही है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान आज जगन्नाथपुर थानान्तर्गत जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में एस०एस०टी० के द्वारा एक स्कुटी के हैंडल में टांगे थैला से 1,95,665/- रूपया (एक लाख पंचानबे हजार छह सौ पैंसठ) नगद राशि बरामद किया गया. इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थानान्तर्गत सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.