न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक केमिकल टैंकर में हुए भीषण विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया. ट्रक के दूसरे वाहन से टकराने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे 5 लोग जलकर मौत के मुंह में समा गए और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी
पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे ने 20 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां आग की लपटें इतनी तेज थी कि यह 10 किलोमीटर तक देखी गई. कई वाहनों के ईंधन टैंक में विस्फोट होने से आग की लपटें और तेज हो गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय निवासी डरे-सहमे हुए थे क्योंकि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी.
केमिकल टैंकर के फैलने से आग में और इजाफा
टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद केमिकल सड़क पर फैल गया, जिससे आग का दायरा और बढ़ गया. करीब 500 मीटर तक के क्षेत्र में आग ने कई गाड़ियों और एक फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटों के बीच लगातार धमाके हो रहे थे और यह दृश्य बेहद भयावह था.
राहत और बचाव कार्य जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी. घायल लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और कई को गंभीर चोटें आई हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
इस भयावह हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को सभी आवश्यक उपचार देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से बचाव कार्य में जुटा है और घायलों को शीघ्र राहत प्रदान की जाएगी.