न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मदर डेयरी ने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब ग्राहकों को 2 रुपए प्रतिलीटर अधिक दाम चुकाने होंगे. कंपनी ने बताया कि हीटवेव व गर्मी के वजह से पशुओं में दूध उत्पादन घट गया है.
आम आदमी को महंगाई को लेकर बहुत बड़ा झटका लगा है, दिल्ली एनसीआर समेत देश भर के राज्यो में नई कीमत प्रभावी होंगे. बता दें कि मदर डेयरी प्रत्येक दिन दिल्ली में लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है.
कंपनी ने साफ कहा कि है कीमत बढ़ाने का एक मात्र कारण ये हैं कि किसानों से दूध लेने में 4 से 5 रुपए महंगी पड़ी है. गर्मी के वजह से पशुओं में दूध उत्पादन में कमी पाई गई है.
बता दें कि टोन्ड मिल्क जो कि 56 रुपए में मिलती थी अब उसकी कीमत 57 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए से 51 रुपए प्रतिलीटर कर दिया गया है. फूल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपए से 69 रुपए कीमत हो गई है. बिना पैक वाला दूध 54 रुपए से 56 रुपए लीटर हो गई है.
कंपनी ने कहा
मदर डेयरी का कहना है कि कंपनी के द्वारा ग्राहकों पर आंशिक बोझ डाला जाता है, लागत पर 4 से 5 रुपए का इजाफा हुआ तो वहीं ग्राहकों पर इसका असर मात्र 2 रुपए का पड़ेगा. ग्राहकों को इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी वाली दूध मिलती रहे इसकी भी प्राथमिकता कंपनी की है.
दूध की कीमत बढ़ने से क्या होगा?
दुध की कीमत बढ़ने से घर के बजट पर असर पड़ने वाला है, दुध से बनने वाले सारे प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं. इससे बुजुर्गों व बच्चों के पोषण पर असर पड़ सकता है. कीमत बढ़ने से कुछ परिवार इसकी खपत में कमी कर सकते हैं. सरकार पर भी इसकी कीमत को नियंत्रित करने का दबाव होगा.