न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शादी का कार्ड लोगों के लिए बहुत ही खास होता है, लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के लिए कार्ड में सबकुछ छपवाया जाता है. मीडिया युग में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए तरह तरह के उपाय आ गए हैं, कई बार शादी कार्ड में कुछ ऐसा छप जाता है कि जिसे देख कर पुरे सोशल मीडिया में वायरल होने लग जाता है. ऐसा ही एक खबर बिहार से आई है जिसकी शादी कार्ड में छपी तरकीबों को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जो सामान्य तरीके से कार्ड का फार्मेट बनाया गया है पर दूल्हे के नाम के बगल में उसकी योग्यता भी बताई गई है. दूल्हे का नाम के बगल में बिहार पुलिस लिख कर उसके ठीक नीचे फिजिकल क्वालिफाइड लिखा हुआ है. वहीं दुल्हन का नाम कुमारी लिखा है.
जैसे ही कार्ड सोशल मीडिया में छपा, तुरंत वायरल होने लग गया. लोगो ने अपने अपने हिसाब से इसपर प्रतिक्रिया देना शुरु किया. एक यूजर ने मजाक में लिखा है कि मैने भी जेईई मेन्स क्वालिफाइड कर लिया है अब एडवांस की तैयारी कर रहा हूं. एक ने लिखा कि मैंने भी झारखंड एक्साइज पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड कर लिया है.
एक ने लिखा कि मेरी शादी होगी तो हम भी लिखवा कर रखेंगे कि बिहार पुलिस डिस्क्वालिफाइड. एक ने तो हद कर दी उसने लिखा कि हमने भी युपीएससी लिखा है क्या लिखवा दें यूपीएससी डिस्क्वालिफाइड. यह पहली बार नहीं है कि कोई शादी कार्ड वायरल हो रहा है इससे पहले भी इस तरह के कई अनोखे तरीके से लिखी गई व डिजाइन्ड कार्ड वायरल हो चुके हैं. इसे देख लोग जमकर मजे भी लेते हैं.