पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा में छठ महापर्व के लिए घाटों की सफाई अब तक नहीं की गई है, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में असंतोष उत्पन्न हो रहा हैं. हर वर्ष छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु चांदनी चौक छठ मोहल्ला ब्लॉक चौक छठ घाट पुटो रोड छठ घाट नदी के किनारे स्थित घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. श्रद्धालु इस पर्व को उल्लास और भक्ति के साथ मनाते है लेकिन इस बार प्रखंड प्रशासन सफाई की अनदेखी ने उनकी आस्था को प्रभावित किया हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रखंड प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई हैं. उनका मानना है कि छठ घाट की साफ-सफाई और पवित्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हैं.
श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि प्रखंड प्रशासन को इस पर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई का कार्य समय पर पूरा करना चाहिए था. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो इसे श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ माना जाएगा. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह जल्दी से जल्दी घाटों की सफाई सुनिश्चित करे ताकि वे इस महत्वपूर्ण पर्व को खुशी और श्रद्धा के साथ मना सकें. घाघरा प्रखंड के लोग उम्मीद कर रहे है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और घाटों की सफाई की जाएगी, ताकि छठ पर्व का आयोजन पवित्रता और शांति के साथ हो सके. इस तरह के धार्मिक पर्वों के दौरान साफ-सफाई को प्राथमिकता देना सभी के लिए आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.
बिगत 3 वर्षों से प्रशासन के कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है समिति
वही छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 3 वर्षों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा छठ घाट का साफ सफाई के लिए किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल रहा हैं. स्थानीय ग्रामीण एवं छठ व्रतियो के सहयोग से छठ घाट की साफ सफाई करवाई जाती हैं.