न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज (8 जून) मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने हेमंत सोरेन को चुनाव की प्रतिक्रियाओं के विषय साथ ही JMM की राजनीतिक रूख पर भी बातें की. इससे पहले CM चंपाई सोरेन ने 31 मई 2024 की सुबह अचानक होटवार जेल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की थी.
आपको बता दें, ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के क्रम 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें 14 दिनों के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की थी. वहीं रिमांड अवधि के खत्म होने पर ईडी ने उन्हें पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) जेल भेजा है. फिलहाल हेमंत सोरेन होटवार जेल में ही बंद है.