न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली दौरे पर है. जेल से छूटने और दुबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीरें पीएमओ के सोशल हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी शिष्टाचार मुलाकात थी वे फिर से देश के प्रधानमंत्री बने हैं इसलिए हम बधाई तो देने के लिए गए थे.
बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की थी. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही थीं.