Sunday, Mar 16 2025 | Time 02:26 Hrs(IST)
झारखंड


दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की PM मोदी से मुलाकात

दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की PM मोदी से मुलाकात
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली दौरे पर है. जेल से छूटने और दुबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीरें पीएमओ के सोशल हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.  



 

पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी शिष्टाचार मुलाकात थी वे फिर से देश के प्रधानमंत्री बने हैं इसलिए हम बधाई तो देने के लिए गए थे.

 

बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की थी. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही थीं.

अधिक खबरें
नामकुम में दो पक्षों में हुई झड़प में एक की मौत, लोगों में उबाल
मार्च 15, 2025 | 15 Mar 2025 | 7:39 PM

नामकुम स्टेशन के समीप दो पक्षो के बीच हुई झड़प में जोरार बस्ती के सोनू मुंडा के ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं सिंटू और बिट्टू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ज्ञात हो किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद नामकुम स्टेशन स्थित खटाल के लोग एवं जोरार बस्ती के बीच झड़प हो गयी थी. मौत की सूचना पर बस्ती वाले लोगों में उबाल है. हालांकि स्थिति बिगड़े नहीं इसे लेकर पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

कांटाटोली फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसा, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
मार्च 15, 2025 | 15 Mar 2025 | 7:34 PM

कांटाटोली फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार में जा रही कार फ्लाईओवर पर एकाएक पलट गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हैं. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस की मदद से घायलों को असपटाल पहुंचाया गया है. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है.

CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग अपने पैतृक निवास पर 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में लिया हिस्सा
मार्च 15, 2025 | 15 Mar 2025 | 7:02 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ जिला के नेमरा स्थित अपने पैतृक निवास पर आयोजित 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन उनके साथ उपस्थित थी. यहां उन दोनों ने पूजा स्थल "जाहेरथान" में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की.

Ranchi: बनास तालाब के पास पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मार्च 15, 2025 | 15 Mar 2025 | 8:14 AM

राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं. रांची के बनास तालाब के पास पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई हैं. तालाब के पास खून से लतपथ शव को मिला. शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी दिखाएगी तेवर! 2-3 डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान
मार्च 15, 2025 | 15 Mar 2025 | 7:52 AM

फरवरी के बाद मार्च भी धीरे धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अधिकतम तापमान अभी भी नियंत्रण में ही है. लेकिन अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने संभावना जताई गई हैं.