झारखंडPosted at: मार्च 15, 2025 नामकुम में दो पक्षों में हुई झड़प में एक की मौत, लोगों में उबाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नामकुम स्टेशन के समीप दो पक्षो के बीच हुई झड़प में जोरार बस्ती के सोनू मुंडा के ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं सिंटू और बिट्टू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ज्ञात हो किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद नामकुम स्टेशन स्थित खटाल के लोग एवं जोरार बस्ती के बीच झड़प हो गयी थी. मौत की सूचना पर बस्ती वाले लोगों में उबाल है. हालांकि स्थिति बिगड़े नहीं इसे लेकर पुलिस लगातार कैंप कर रही है.