न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाहे सोशल मीडिया हो या असली जिंदगी लोग अक्सर बेवकूफी और शोबाजी के चक्कर में बहुत कुछ गवा बैठते हैं. इतना ही नहीं उन्हें कई बार इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना एक चेतावनी है कि किसी भी स्थिति में खाने या किसी चैलेंज के चलते अपनी जान जोखिम में डालने से बेहतर है कि हम अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. आइए जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 11 साल के स्कूली बच्चे ने अपनी जान गवा दी हैं. यह घटना तब हुई जब बच्चे ने लंच टाइम में अपने टिफिन बॉक्स में रखी तीन पूड़ियां एक साथ ही खा ली और यह पूड़ियां उसके गले में अटक गई, जिससे उसकी सांसें रुकने लगीं. यह हादसा स्कूल के समय हुआ और बच्चे के गले में फूड पाइप ब्लॉक होने के कारण उसकी मौत हो गई.
पिता की शिकायत पर हुआ खुलासा
लड़के के पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें स्कूल से एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ तीन से ज्यादा पूड़ियां खा ली, जिसके बाद उसकी सांसें फूलने लगी. स्कूल स्टाफ ने तत्काल उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खतरे की घंटी: शोबाजी और शर्तों के चलते हो रही मौतें
यह घटना एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि शोबाजी और चैलेंज के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामलों में देखा गया है, जब एक साथ बहुत सारे रसगुल्ले, बिरयानी या खाने के चैलेंज को पूरा करने की होड़ में लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. कुछ महीने पहले ही मध्यप्रदेश के रायसेन में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब तीन दोस्तों ने तालाब पार करने की शर्त लगाई थी और एक दोस्त की जान चली गई थी.