न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह घटना एक 11 साल के बच्चे के लिए जीवनभर का सदमा बन गई, जिसने एक दिन पहले तक अपने माता-पिता के साथ सामान्य जीवन जीने का सोचा था. उस मासूम बच्चे की जिंदगी तब बदल गई, जब उसने अपने माता-पिता का शव अपने घर के अंदर पड़ा पाया. अमेरिका के वॉशिंगटन में 31 अक्टूबर को घटी यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली थी बल्कि इसने एक छोटे से बच्चे को एक ऐसा सदमा दिया, जिसे वह शायद कभी न भूल पाए.
घटना का शॉकिंग खुलासा
वॉशिंगटन के लॉन्गव्यू में रहने वाले 11 साल के एक बच्चे ने वीडियो गेम खेलते हुए समय बिताया. बच्चे ने ईयरबड्स लगाए थे, जिससे वह घर में हो रही अन्य गतिविधियों से बेखबर था. अचानक जैसे ही वह दूसरे कमरे में गया, उसका सामना एक ऐसे दृश्य से हुआ, जो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा बन गया. उसने देखा कि उसके माता-पिता के शव किचन में पड़े हुए थे. बच्चे की हालत इतनी बुरी हो गई कि उसने तुरंत 911 पर कॉल किया.
मां-बाप ने एक दूसरे को उतारा मौत के घाट
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि बच्चे के पिता, जुआन (38 साल) और मां, सेसीलिया (39 साल) के बीच गहरी अनबन चल रही थी. दोनों ने आपस में लड़ाई की और अंत में एक दूसरे की जान ले ली. जुआन के सीने पर चाकू घोंपने के निशान थे जबकि सेसीलिया को चाकू के साथ गोली भी मारी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों हथियार चाकू और बंदूक को बरामद किया हैं. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जिस बंदूक का इस्तेमाल हत्या में किया गया, वह जुआन ने अपने बॉस से चुराई थी.