संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड अंतर्गत भेलवा में शुक्रवार को सामाजिक परिवर्तन संस्थान के शीशम -2 परियोजना के तहत बाल मेला का आयोजन किया गया. इस बाल मेला में साइंस मॉडल, क्ले मॉडलिंग, हिन्दी व अंग्रेजी राइटिंग की बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, बाल मजदूरी के बारे में लोगों को जीवंत नाट्य के माध्यम से जागरूक किया गया. बच्चों ने प्रेरणा गीत के माध्यम से उपस्थित अतिथियों के साथ-साथ अभिभावकों का भी मन मोहा. कार्यक्रम के अंत में बाल मंच के बच्चों को पुरस्कार देकर बढ़ाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुखिया मुन्नी देवी, पंसस अशोक यादव आदि उपस्थित थे. मौके पर उपमुखिया रामरतन, धरजंय कुमार, रवि कुमार, फिल्ड ट्रेनर राजीव रंजन, बाबुचंद, पवन, कंचन, पुजा, गुलशन, शिंकू, बेबी, सोनी, आजाद, विनय और राधा उपस्थित थे.