तांतनगर स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निरल पूर्ति ने किया डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन
न्यूज़11 भारत
मझगांव/डेस्क: डिजिटल एक्स-रे मशीन के द्वारा लोगों को स्वास्थ जांच में काफी आसानी हो जाएगी. यह बातें शनिवार को तांतनगर स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन करते हुए मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति ने कहा. विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स रे मशीन लगाया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ जांच में काफी सुविधा हो जाएगी. बीते दिनों बैठक में स्वस्थ क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए डीसी समेत अन्य पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया था. इसी के तहत धीरे-धीरे स्वस्थ केंद्रों पर स्वास्थ जांच उपकरण लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को जांच में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और तत्काल ही उन्हें रिपोर्ट मिल जाएगा, वह आसानी के साथ इलाज कर सकते हैं. पहले बीमार व्यक्ति एक्सरे करने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा या उड़ीसा का रुख करते थे , लेकिन अब उन्हें घर पर ही डिजिटल एक्सरे के माध्यम से तत्काल और बेहतर जांच उपलब्ध हो सकेगा. जांच रिपोर्ट देखकर डॉक्टर उन्हें तत्काल ही दवा दे सकते हैं.
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार गांव-गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को मजबूत करने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति सरकारी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे उन्हें भटकना न पड़े और जेब से खर्च भी ना करना पड़े. इसी के तहत पहले चरण में सभी स्वस्थ केंद्रों पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगाया जा रहा है. जिससे मरीजों को आसानी के साथ जांच के बाद इलाज मिल सके. अब धीरे-धीरे अन्य चिकित्सा उपकरण स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा , जिससे मरीजों को अपने इलाज के लिए दूसरे राज्य और जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. चिकित्सक तत्काल ही जांच कर उनका रिपोर्ट देंगे और उनका इलाज भी शुरू कर दिया जाएगा. हमारा प्रयास है कि गरीब लोगों को प्रखंड मुख्यालय में ही बेहतर इलाज मिल सके. उन्हें बीमारी के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. हालांकि कई जगह चिकित्सकों की कमी देखी जा रही है, उसको भी सरकारी स्तर से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. स्वस्थ केंद्रों पर चिकित्सक रहेंगे तो आम जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. इस दौरान विधायक ने चिकित्सकों से भी कहा कि दूर दराज से आने वाले गरीब जनता को छोटी-मोटी बीमारी के लिए रेफर ना करें जो भी संभव हो उन्हें अपने स्तर से बेहतर इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाई और उन्हें ठीक करें. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख चांदमणि सिरका, जिला परिषद सदस्य जवाहर बोईपाई, उप प्रमुख मनमति लेंयागी, अंचल अधिकारी अनोज कुमार, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू, डॉ सुलेखा कुमारी, प्रकाश गोप, प्रेम सिंह सागर समेत अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे.