न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में 'दिशा' जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, अतिथि के रूप में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, खूंटी सांसद काली चरण मुंडा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल मौजूद रहे. बैठक में रांची DC मंजूनाथ भजंत्री, DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा, और विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अमृत सरोवर, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU - GKY), दीन दयाल अन्त्योदय योजना (NRLM), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्रामी (NSAP), परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY), फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी, राष्ट्रीय गोकुल मिशन और नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट, समाज कल्याण, MPLADS, नेशनल हेल्थ मिशन, स्वच्छ भारत मिशन/ जल जीवन मिशन, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, NHAI, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, DMFT, अन्यान्य के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा में सांसद और विधायक ने सभी योजनों को लेकर अधिकारियों से सवाल किया और योजना की जमीनी सच्चाई के बारे में जानकारी ली गई. कई अधिकारियों को योजना से संबंधित फटकार भी लगते नजर आए..
दिशा की बैठक में सांसद ने पदाधिकारी का अटेंडेंस लिया और पाया कि बैठक में कई पदाधिकारी नदारद रहे. जिसके बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद सुखदेव भगत, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि राज्य में चल रही योजनाओं की हालत कई जगहों पर बहुत बुरी है. खास तौर पर जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर सांसद और विधायक ने फटकार लगाई और अधिकारियों पर उचित कार्रवाई के लिए डीसी को निर्देशित किया.