न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चीन एक बार फिर अपने इंजिनियरिंग की कौशल के वजह से पूरी दुनिया में लोहा मनवाने को तैयार है. असल में चीन इनदिनों दुनिया का सबसे उंचा पूल बनाने जा रही है. इसे इसी साल बनाकर चालू भी करने का प्लान है. इस पूल का नाम हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज रखा गया है. बनने से पहले ये ब्रीज पूरी दुनियां में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे देखकर लोग अपने सांस तक रोक ले रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संपर्क बनाने के अलावा ये पूल एक पर्यटन का भी प्रमुख आकर्षक का केंद्र बनेगा.
एफिल टॉवर से 200 मीटर उंचा होगा पुल
इस पूल को बनाने में लगभग 280 मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे. पूल की लंबाई लगभग 1 मील होगी और उंचाई एफिल टावर से लगभग 200 मीटर और उंची होगी. सबसे मुख्य बात ये है कि इस रस्ते से आप एक घंटे का सफर मात्र 5 मीनट में पूरा कर सकते हैं.
चीफ इंजिनीयर ली झाओ ने कहा कि इस पूल का हिस्सा बनकर हमें बहुत खुशी हो रही है. उन्होने कहा कि- "मेरे काम को आकार लेते देखना, पुल को दिन-ब-दिन बढ़ते देखना और आखिरकार घाटी के ऊपर ऊंचा खड़ा होना मुझे उपलब्धि और गर्व की अनुभूति देता है।"